
Bem-vindo ao The Kayastha Self Help Group
Share your memories, connect with others, make new friends
दि कायस्था स्वयं सहायता समूह कायस्थों के लिए एक ऐसा सामाजिक प्लेटफार्म जहा आप अपनी स्मृतियों को साझा कर सकते है,अपने भाव व्यक्त कर सकते है तथा अपनी समस्याओं से समूह को अवगत करा सकते है । दि कायस्था स्वयं सहायता समूह से सहयोग भी प्राप्त कर सकते है। अपने को मोनेटाइज कर एवं अपने प्रोडक्ट बेच कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। दि कायस्था स्वयं सहायता समूह में आपका अभिनन्दन है।।